सोशल मीडिया में वायरल हुई रसायन की हल कॉपी निकली फर्जी

बलिया: रसड़ा क्षेत्र में सोमवार को दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा की फर्जी हल कॉपी वायरल हो गई. हालांकि परीक्षा से पहले ही इसकी सूचना SDM को मिल गई थी.

इस खबर को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने परीक्षा शुरू होने के बाद बाकायदा इसका मिलान कराया. इसके बाद उसके फर्जी होने की बात सामने आई.

बता दें कि सोमवार की शाम की पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा थी. परीक्षा से तकरीबन तीन-चार घंटे पहले ही पेपर की हल कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात संज्ञान में आई.

इसको लेकर SDM विपिन कुमार जैन गंभीर हो गए. परीक्षा शुरू होते ही उन्होंने वायरल हल कॉपी का मिलान पेपर से किया तो के फर्जी होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्होंने रसड़ा और नगरा क्षेत्र के दर्जन भर परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा की शुचिता का जायजा लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’