सामाजिक चिंतक ने छात्रों में बांटी पठन-पाठन सामग्री

दुबहड़(बलिया) । शिक्षा का अलख जगाने तथा संसाधनों के अभाव में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए क्षेत्र के सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी शनिवार के दिन परिषदीय विद्यालय के छात्रों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बुलंद करने के लिए उनके बीच पठन-पाठन सामग्री के अलावा मिठाइयां बांटकर उनके बीच कुछ समय व्यतीत किया. क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा पर सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने छात्रों से कहा कि जीवन में सफलता का एकमात्र सूत्र शिक्षा ही है. लगन और निष्ठा के साथ अगर शिक्षा ग्रहण किया जाए तो दुनिया की कोई भी मंजिल आसानी से प्राप्त हो सकती है. कहा कि बगैर शिक्षा के मनुष्य पशु के समान है. इसलिए प्राथमिक स्तर से ही बच्चों को पठन-पाठन में रुचि लेते हुए शिक्षा के प्रति संकल्पित होना होगा. उन्होंने कई छात्रों से उनके पठन-पाठन का स्तर और समस्याओं के विषय में विस्तार से समझा और उसका निदान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर समाजसेवी उमाशंकर पाठक प्रधानाध्यापक माद्री सिंह, इंदु भूषण मिश्रा, डिंपल सिंह, बिंदु पांडे, सुरेश चंद प्रसाद, अख्तर अली, धनंजय कुमार, पानमती देवी, चिंता देवी, सोमारो देवी, सीमा देवी, सुनीता देवी आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’