फिट इंडिया दौड़ प्रतियोगिता के विजेता बने श्यामबली, लड़कियों में विजयलक्ष्मी ने मारी बाजी

सिकंदरपुर, बलिया. नेहरू युवा केन्द्र और सैनिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में वार्षिक दौड़ तथा “योग और युवा” कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 210 युवाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया.

 

जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि युवा ही देश की दशा और दिशा तय करते हैं. और योग ही युवाओं के मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है. योग से न केवल शरीर बल्कि मानसिक विकास भी होता है. उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए सैनिक सेवा संस्थान का आभार प्रकट किया.

इस दौरान स्वयंसेवक पंकज कुमार ने विभिन्न आसन, योग मुद्रा व सूर्य नमस्कार के बारे में बताते हुए योग करवाया. इसके उपरांत सैनिक सेवा संस्थान सिकंदरपुर द्वारा युवकों के लिए 1600 मीटर, पांच किलोमीटर और युवतियों के लिए दो किलो मीटर फिट इंडिया दौड़ का आयोजन किया गया. जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा और डॉ आशुतोष गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की गई. दो किमी की दौड़ में विजयलक्ष्मी प्रथम, प्रियंका द्वितीय व साधना तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं 1600 मीटर में सोनू प्रथम, जयप्रकाश द्वितीय, रंजन यादव तृतीय तथा पांच किमी दौड़ प्रतियोगिता में श्यामबली प्रथम, साहब सिंह द्वितीय, प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे. सब विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रमाण पत्र और सैनिक सेवा संस्थान द्वारा मैडल व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर विजय बहादुर, विवेक यादव, रामकेश्वर, प्रमोद यादव, सन्तोष मौर्य, इरफान अहमद, अखिलेश, दीपक सिंह, परमात्मा तिवारी, काशीनाथ सिंह, विजय बहादुर चौधरी, सुभाष यादव, बबलू यादव, अनिल राजभर, राम प्रवेश वर्मा, रमेश कुमार, सदरे आलम, अनिल भारद्वाज, अखिलेश राजभर, मोहम्मद सैफ, रानू राय, अजीत यादव, मनोज गुप्ता, मोनू राय आदि मौजूद रहे. संचालन दीपक सिंह ने किया.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’