बलिया शहर के माल गोदाम चौराहे पर चल रहा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का हुआ समापन
“श्रीकृष्ण के माखन खाते ही बजने लगी घंटी”
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
बलिया. शहर के माल गोदाम चौराहे पर स्थित अपना प्रेस कार्यालय पर एक सप्ताह से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सट्टा का सोमवार को समापन हो गया अंतिम दिवस को हवन पूजन एवं आरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा को विश्रांति दी गई.
इस मौके पर श्रीमती सरस्वती शुक्ला प्रदीप शुक्ल समेत परिजनों व रिश्तेदारों ने श्रीमद् भागवत की आरती उतारीं.
कथा के अंतिम दिवस को कहा कि भगवान के सामने किसी की माया नही चलती इसीलिए जब पूतना सुन्दर नारी का रूप धारण कर भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष पहुंची तो प्रभु ने आंखे बंद कर ली थी क्योंकि यदि प्रभु ने आंखे खोली होती तो पूतना पर प्रभु की नजर पढ़ते ही उसकी सारी माया नष्ट हो जाती.
यह बातें स्टेशन मलगोदाम रोड पर शिव साई मंदिर के निकट चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन व्यासपीठ से पंडित कन्हैया पांडे ने बताई. उन्होंने पूतना और रत्न माला की कहानी विस्तार से श्रोताओं को बताई.
पाण्डेय जी ने श्रीकृष्ण की माखन चोरी की एक कथा को सुनाते हुए बताया कि एक बार एक गोपी ने माखन को सिकहर पर घंटी के साथ बांध था, कि श्रीकृष्ण जैसे ही माखन निकालने की कोशिश करेंगे घण्टी बज जाएगी और वे पकड़े जाएंगे.
प्रभु ने यह चालाकी देखकर अपने सखाओं का गोला बनाकर भगवान सबसे ऊपर पहुंच गए. घण्टी से बोले देखो मैं जब माखन निकालू और सखाओं को खिलाऊँ तब तक तुम मत बजना. घंटी ने ऐसा ही किया.
लेकिन जब प्रभु खुद माखन को खाया तो घण्टी बजने लगी. प्रभु ने पूछा घंटी तुम क्यों बजने लगी. तब घण्टी बोली प्रभु आपने माखन निकाला मैं नहीं बोली, सखाओं को खिलाए नहीं बोली, प्रभु आप माखन का भोग लगाए और मैं न बजू?
उन्होंने यमुना किनारे असंख्य गोपियों संग रासलीला और उसमें पहुंचने के लिए भगवान शंकर के जाने से रोकने और तब भगवान शंकर द्वारा वेश बदलने की कथा भी रोचक तरीके से सुनाया.
कथा पर तबला वादक परमेश्वर नाथ गिरी, बैजू वादक ओमप्रकाश, दयाशंकर यादव हरमोनियम पर योगेंद्र मिश्रा, झालबजा राजा राम ने भजन के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रमोद कुमार शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.