काइंड फिल्म्स के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म ‘मेहू’ की शूटिंग कुशीनगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 10 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच दो चरणों मे होगी . ‘मेहू’ एक सामाजिक फ़िल्म होगी जो सामाजिक विषयों के साथ महात्मा बुद्ध के ज्ञान और महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालने वाली होगी.
फिल्म के ज्यादातर प्रोडक्शन और टेक्निकल क्रू के सदस्य मुंबई से होंगे. फिल्म के 95 फीसदी कलाकार उत्तर प्रदेश के होंगे. कास्टिंग के लिए निर्देशक संजय के. सिंह कुछ दिनों से गोरखपुर और आसपास के कलाकारों से मिल रहे हैं. फिल्म का कुछ हिस्सा नेपाल और बिहार के वाल्मीकि नगर में भी शूट होना प्रस्तावित है.
फिल्म के निर्देशक संजय कुमार सिंह है.संजय सिंह ने दो दशकों से ज्यादा समय दिल्ली और मुम्बई के टीवी चैनलों में नौकरी की है. उनमें इंडिया टीवी, लहरें, ए-वन टीवी, भास्कर टीवी शामिल हैं. कई डॉक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्मों का निर्देशन कर चूके संजय की यह पहली हिंदी फीचर फिल्म होंगी.
डिजिटल प्लेटफार्म पर काइंड फिल्म्स बढ़ता हुआ नया नाम है जिसने 10 से ज्यादा शार्ट फिल्मों का निर्माण किया है. इसके प्रमोटर जयपुर के व्यवसायी पवन लाहोटी हैं जो पहली बार फीचर फिल्म के निर्माण में उतरे हैं. यू ट्यूब पर Kind Films कुछ समय पहले से उपलब्ध है.
फिल्म के हेड ऑफ ऑपरेशन्स सीनियर मीडिया कर्मी मोहनसिंह जी हैं. सभी मुख्य कलाकार उत्तर प्रदेश से हैं जिनकी फाइनल घोषणा मुम्बई से एक दो कार्य दिवस में हो जाएगी.
फिल्म ‘मेहू’ की लेखिका सत्या एस. दूबे जी हैं. मिसेज सत्या एक कहानीकार हैं, जो ‘सावर’, ‘कैसी कैसी वफ़ा’ जैसी शॉर्ट फिल्में लिख चुकी हैं.