बलिया.शिक्षा शक्ति सहयोग संस्थान की ओर से बलिया को डिजिटल बनाने के लिए एक बेहतर कदम उठाया गया है. बलिया को डिजिटल बनाने की मुहिम में संस्था ने सर्वप्रथम जिले के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को कंप्यूटर पढ़ाने की मुहिम शुरू की है. इस विषय पर संस्था के सचिव विवेक कुमार सिंह ने चर्चा करते हुए निम्न बिंदुओं को रखा
प्रश्न- योजना क्या है?
संस्था जिले के समस्त ग्राम प्रधानों को सरल भाषा में तकनीक का प्रशिक्षण देगी जिससे हमारे प्रतिनिधि डिजिटल माध्यम से क्षेत्र के विकास कार्य कर सकेंगे.
प्रश्न- पाठ्यक्रम में क्या होगा और यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जनप्रतिनिधि क्या क्या कर पाएंगे?
विवेक- हमारी पूरी टीम द्वारा पाठ्यक्रम को आसान व सरल भाषा शैली में 15 दिवसीय प्रशिक्षण देने की योजना बनाया गया है इस प्रशिक्षण के दौरान हमारे द्वारा दस्तावेजों के निर्माण हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग तथा डाटा एंट्री के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे हमारे प्रतिनिधि हर प्रकार के आवेदन प्रमाण पत्र तथा मनरेगा इत्यादि के रिकॉर्ड कंप्यूटर के माध्यम से तैयार कर सकेंगे
प्रश्न- इस योजना को चलाने में आने वाले खर्च कौन देगा?
इस योजना को जनप्रतिनिधि को नि:शुल्क दिया जाएगा. इस योजना में होने वाले सभी प्रकार के खर्च संस्था स्वयं उठाएगी क्योंकि संस्था का नारा है कि “आओ बनाए बेहतर कल क्योंकि बलिया बन रहा है डिजिटल” इसीलिए बलिया को डिजिटल बनाने के लिए यह कदम संस्था ने उठाया है
प्रश्न- यह प्रशिक्षण क्यों जनप्रतिनिधि को ही दिया जा रहा है
जबाब -इस प्रशिक्षण की शुरुआत जनप्रतिनिधि से इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जनप्रतिनिधि जनता के आदर्श होते हैं बहुत बड़ी संख्या उनके कार्यों के अनुसरण करते हैं इस योजना से जनप्रतिनिधि के साथ-साथ हर वर्ग तक एक डिजिटल बनने का संदेश जाएगा यही कारण है कि संस्था जनप्रतिनिधि से अपनी योजना की शुरुआत कर रही है.
प्रश्न -इस दिशा में संस्था द्वारा कोई पीछे की योजना?
विवेक- संस्था द्वारा पहले भी इस तरह की योजनाएं चलाई गई हैं 2019 में संस्था द्वारा प्राइमरी स्कूल के अध्यापक गण को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था इस प्रशिक्षण को पाकर वाह बहुत ही बेहतर महसूस किये हैं.