रेवती में शालू हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

आशीष दूबे, बलिया

रेवती थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हत्या कर तुलसी छपरा पुलिया के नीचे नग्न फेकी गयी, रेखहा छपरा सारीव निवासी शालू राजभर (13) के आरोपी पड़ोसी मनु राजभर (23) को रविवार को बुद्धिरामपुर स्थित धनेश्वर दास के मठिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

रेवती थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मनु ने शालू द्वारा चिढ़ाने, भद्दी मजाक करने व टोनबाजी से कुपित था. बीते 19 जून की रात ही तुलसी छपरा पुलिया के नीचे गला दबा कर मनु ने शालू को मार डाला तथा उसके शरीर से कपड़े इस लिए हटा दिए ताकि शव की पहचान न हो सके. मृतक के बाडी पर जलने वाले फफोले कैसे हुए इस पर पुलिस ने सटीक जबाब नही दिया.

इस मामले में पुलिस ने 20 जून को मृतक की मां पिंकी की तहरीर पर अज्ञात लोगो पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया था. शव मिलने के बाद उसी मुकदमे को हत्या में तरमीन कर आरोपी की तलाश में जुटी थी. रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.