बलिया. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है. सरकार की लगातार कोशिशों से प्रदेश में महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है.
बलिया में लगातार पॉजिटिव मामले शून्य है जबकि प्रतिदिन लगभग 5000 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. रात्रिकालीन कर्फ्यू के बारे में रविवार को सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं. रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय अब रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दिया गया है .
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 10 जुलाई की कोरोनावायरस की रिपोर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि बलिया में 5485 लोगों का टेस्ट कराया गया परन्तु एक भी पॉजिटिव मामला प्रकाश में नहीं आया. यह स्थिति बलिया में लगातार बनी हुई है.
जनपद में गठित निगरानी समितियों ने 675 गांवों का भ्रमण किया है और 124 मेडिकल किट का वितरण किया. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)