बलिया. विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 जनपद में 3 मार्च को संपन्न होगा, जिसके लिए अर्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवानों की ब्रीफिंग/ पोलिंग पार्टियों को रवाना करने/ पुलिस बलों के ठहरने की व्यवस्था के लिए सील बंद निविदा 8 फरवरी को आमंत्रित की जाती है, जो उसी दिन पुलिस लाइन बलिया में अपराह्न 2 बजे खोली जाएगी. निविदा फार्म किसी भी कार्य दिवस में रुपए 500 शुल्क देकर पुलिस कार्यालय बलिया से प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने दी हैं.