बैरिया, बलिया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्रा ने रविवार को कस्बा के एक प्रधानाध्यापक के घर मारा छापा. बिना किसी वैध दस्तावेज के 12 कुंतल मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान्न किया बरामद. प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण. जिलाधिकारी को भेजा आवश्यक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट.
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व किसी ने ट्वीट कर अधिकारियों को जानकारी दी थी कि प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया बैरिया के प्रधानाध्यापक विजेन्द्र सिंह बच्चों का एमडीएम का खाद्यान्न ठेला पर लादकर अपने घर ले जा रहे हैं. और उसका वीडियो बनाकर ट्विटर पर डाल दिया था. ट्वीट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी को इस प्रकरण पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उप जिलाधिकारी अत्रेय मिश्र, खंड शिक्षाधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह के साथ रविवार को दोपहर दो बजे के बाद प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार सिंह के घर पहुंचे. और उन्होंने उनके घर एमडीएम का खाद्यान्न देखा. तो स्टॉक रजिस्टर मांगा. प्रधानाध्यापक एक सामान्य रजिस्टर दिखाएं. स्टाक रजिस्टर नहीं दिखा पाये. बाद में स्टॉक रजिस्टर भी उप जिलाधिकारी के सामने आया. जिसमें नवंबर माह के बाद कोई भी अंकन नहीं था. फलस्वरुप उप जिलाधिकारी ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए इस संदर्भ में जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित किया है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार सिंह से पूछने पर बताया कि मेरे विद्यालय भवन में बरसात का पानी रिसता है. कई बार खाद्यान्न भीग कर खराब हो गया है. चूहे भी खा जाते हैं. इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से खाद्यान्न अपने घर रखता हूं. और यहां से बच्चों का भोजन बनाने के लिए रसोईया घर से ले जाकर स्कूल मे एमडीएम बनाती है. यह खाद्यान्न हमने सुरक्षित के लिये अपने घर पर रखा था.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)