सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर सोमवार को हुए अलग अलग सङक हादसों में तेरह वर्षीय बालिका की मौत हो गई. जबकि मां-बेटा समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है.
बिल्थरा मार्ग के करमौता गांव निवासी रणजीत कुमार यादव की पुत्री विद्या उर्फ गुडिया सोमवार को सङक पार कर रही थी, उसी दौरान सिकन्दरपुर से जा रहे स्कार्पियो की चपेट में आकर वह गभीर रूप से घायल हो गई. सीएचसी के डॉक्टर की सलाह पर पारिवार वाले इलाज हेतु विद्या को सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के पहले ही उसने दम तोङ दिया.
उधर, सहतवार निवासी अमित वर्मा (25 ) अपनी मां विमला देवी (4O) को लेकर बाइक से सिकंदरपुर आ रहा था. वह जैसे ही मनियर मार्ग पर शेखपुर चट्टी पर पहुंचा कि सड़क पार कर रहा अंशु (5) पुत्र अजय चौरसिया बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज हेतु अंशु को तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.