राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने बेटियों को ऐसे दिया सम्मान

बांसडीह (बलिया), राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बांसडीह तहसील के खारौनी गांव निवासी सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने रेत पर शानदार कलाकारी के जरिए ‘बेटी को सम्मान दो , बेटे जैसा मान दो’ संदेश दिया।

रूपेश, वाराणसी के काशी विद्यापीठ के छात्र हैं। उनकी कलाकारी का प्रशंसा हर जुबान पर है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह अपनी कला को बड़े मंचों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘आज बेटी दिवस है, मैं अपनी तरफ से बेटियों को यही सम्मान दे पाने लायक हूं’।

रूपेश अपनी कला को गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहते हैं और जब तक ऐसा नहीं होता उन्होंने साधु वेश में ही रहने का प्रण लिया हुआ है। उन्होंने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी रेत पर कलाकारी दिखाई थी।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’