सलेमपुर के पौराणिक स्थलों के सुंदरीकरण के लिए 7.20 करोड़

सिकन्दरपुर (बलिया)। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र को सात करोड़ बीस लाख की सौगात नौ पौराणिक स्थलों के सुंदरीकरण हेतु दिया है.

इसमें सलेमपुर के सोहनाग धाम को 81 लाख, भाटपार के सोहनपुर शिव मंदिर को 62 लाख, भिंगारी बाजार के दिगंबरनाथ मंदिर को 69 लाख, जंगली नाथ मंदिर को 20 लाख, सिकंदरपुर के दुर्गा मंदिर एकइल को 74 लाख, चतुर्भुज मंदिर एक करोड़ 5 लाख, वनखण्डी नाथ मंदिर एक करोड़ 80 लाख, सहतवार चैन राम बाबा मंदिर को 30 लाख व गायघाट रेवती पचरुखा देवी मंदिर 96 लाख की राशि मंजूर की गई है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’