ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी का निधन, शोक की लहर

गड़वार, बलिया. श्री जंगली बाबा इंटर कॉलेज, गड़वार के प्रबंध समिति के सदस्य व एजुकेशनल सोसाईटी के आजीवन सदस्य तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी(80)वर्ष के निधन पर विद्यालय में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके स्मृतियों को नमन किया गया.

वक्ताओं ने उनके निधन को विद्यालय परिवार की अपूरणीय क्षति बताया. प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंह,प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह,क्षसौरभ कुमार, नरेंद्र भारद्वाज, सतेंद्र दुबे,धर्मेंद्र सिंह,विजय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे. शोकसभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’