शहीद मंगल पाण्डेय के स्मारक स्थल के चतुर्दिक विकास के लिए 1 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत

अट्ठारह सौ सत्तावन क्रांति के महानायक शहीद मंगल पाण्डेय के स्मारक स्थल के चतुर्दिक विकास के लिए 1 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत

मंगल पांडे विचार सेवा समिति ने जताया आभार
दुबहर,बलिया। 1857 क्रांति के महानायक अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक स्थल के विकास के लिए एक करोड़ 45 लाख स्वीकृत किए जाने पर मंगल पांडेय विचार मंच सेवा समिति ने राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। कहा गया है कि यह अमर शहीदों के प्रति प्रदेश सरकार का सम्मान है।

 

रविवार को नगवा, अखार ढाला स्थित मंच के कैम्प कार्यालय पर कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में हुई। मंगल पांडेय स्मारक स्थल पर हाल, लाइब्रेरी एवं टॉयलेट ब्लॉक विकसित किए जाने का सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार के प्रयासों की भी सराहना की गई और अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराए जाने की घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

ज्ञात हो कि अर्से से स्मारक स्थल जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था। कार्य समिति की बैठक में मुख्य रूप से केके पाठक, अरुण कुमार, विमल पाठक, डॉ० हरेंद्रनाथ यादव, गणेशजी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, बब्बन विद्यार्थी, रणजीत सिंह, नितेश पाठक, अजीत पाठक, डॉ० सुरेशचंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

(बलिया से केके पाठक की)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE