बलिया. बलिया डिपो ने यात्रियों को कैशलेस सफर कराने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से एंडरायड इलेक्ट्रानिक टिकट इश्यू मशीन (ईटीआईएम) उपलब्ध करवाने की मांग की है.
ईटीआईएम से डेविट-क्रेटिड या स्मार्ट कार्ड को छूने से कार्ड स्कैन होते ही यात्री किराये का भुगतान हो जाएगा. और तुंरत यात्रियों को टिकट मिल जाएगी.
यह मशीनें परिवहन विभाग रोडवेज की बसों के परिचालकों को उपलब्ध कराई जाएंगी. ईटीआईएम के प्रयोग से पहले परिचालकों को इनके उपयोग की ट्रेनिंग दी जाएगी.
एंडरायड इलेक्ट्रानिक टिकट इश्यू मशीन मिलने के बाद से परिचालकों को कैश के मिलान करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
मशीन मिलने के बाद कोई चूक न रह जाए, इसके लिए परिचालकों को अभी तक मैनुअल इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन दी गई है.
एक ईटीआईएम की लागत करीब साढ़े 12 हजार रुपये है. बलिया डिपो ने करीब 60 मशीनों की डिमांड भेजी है.
बलिया समेत यूपी परिवहन डिपो के लिए 13,500 मशीनों का आर्डर हुआ है. इस संबंध में लखनऊ मुख्यालय ने टेंडर जारी किया है.