गैस सिलेंडर न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

बैरिया : तीन दिनों से लगातार बैरिया के इंडेन गैस गोदाम सिलिंडर न मिलने नाराज कस्टमर्स ने बैरिया -रानीगंज मार्ग के बीबी टोला पर सड़क जाम कर दिया. बैरिया के थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटवाया. करीब एक घंटे के जाम से बैरिया-रानीगंज मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी.

गैस सिलिंडर के लिए पहुंचे ग्राहकों का कहना था कि पिछले तीन दिनों से बीबी टोला के गोदाम पर सिलिंडर नहीं बंट रहा है. वे लोग रोज लाइन में लगते हैं और चार घंटे के बाद बताते हैं कि आज गाड़ी नहीं आएगी.

इसी तरह बुधवार को भी जब कस्टमर पहुंचे तो गैस गोदाम में ताला लगा था. यह देख वे लोग गुस्से में बीबी टोला में सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी तो कोई दफ्तर के लिए लेट हो गये.

जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बैरिया संजय त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एजेंसी वाले से बात कर ग्राहकों को समझा कर एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया. गैस सिलिंडर न मिलने का कारण कंपनी में हड़ताल होना था. गैस एजेंसी वाले ने कहा कि गुरुवार से गैस सिलिंडर बंटने लगेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’