रिजवी ने मृतक आश्रितों को बांटा सहायता राशि का चेक

सिकन्दरपुर (बलिया)। प्रदेश सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता करने के लिए दृढ़ संकल्प है. किसानों एवं आखिरी पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. यह विचार है विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का.

इसे भी पढ़ें – गंगा के बाद अब घाघरा ने भी पैंतरा बदला, होश उड़े

rizwi_2 rizwi

इसे भी पढ़ें – अब गंगा की उतरती लहरों का कहर

वह तहसील के सभागार में प्रशासन की तरफ से आयोजित चेक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में दैवीय आपदा से तहसील क्षेत्र के चार मृत लोगों के आश्रितों को चार चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. जिसमें डूंहा बिहारा गांव की जनकिया  देवी, आराजी करियापार की अंजू देवी, सोनाडीह के संजीव कुमार व अहिरौली की प्रियंका शामिल हैं. कहा कि आकाशीय बिजली से मृत व्यक्तियों के परिजनों के साथ मैं हर समय सुख दुख में शामिल रहूंगा. तहसीलदार मनोज कुमार पाठक, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप, कानूनगो राजेंद्र यादव आदि इस मौके पर मौजूद रहे.

इसे भी पढें – एसडीएम अरविंद राय का बलिया तबादला

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’