जनपद से मिला सम्मान हमेशा रहेगा याद: एडीएम

स्थानांतरण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सम्मान समारोह

बलिया। निवर्तमान अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल के स्थानांतरण के बाद शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उनका सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कलेक्ट्रेट संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय व मंत्री संजय भारती के नेतृत्व में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. सभी कर्मचारियों ने फूल मालाओं से लादकर उनका माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया. इस अवसर पर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह और चालक संघ के अध्यक्ष हरिशंकर पांडे ने भी स्मृति चिन्ह भेंट की.
इस अवसर पर निवर्तमान एडीएम श्री सिंघल ने कहा कि जनपद से काफी सहयोग मिला. उसी की देन है कि ढाई वर्षों का कार्यकाल सकुशल संपन्न हो गया. यहां के कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति उन्होंने आभार जताया. इस अवसर पर एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव, एसडीएम सिकन्दरपुर राजेश यादव, एसडीएम रसड़ा ज्ञानप्रकाश यादव, एसडीएम बेल्थरा संतलाल, प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपण पांडे, हरिशंकर दूबे, विजयकांत श्रीवास्तव, अश्विनी तिवारी, भूपेंद्र तिवारी कलेक्ट्रेट संघ के उपाध्यक्ष सुमन्त सिंह समेत सभी कलेक्ट्रेट स्टाफ मौजूद रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’