बलिया. शुक्रवार को बाढ़ चौकी महावीर घाट अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज बलिया में जिलाधिकारी व अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में रेड क्रास सोसायटी द्वारा सदर तहसील अंतर्गत बेदुआ, बनकटा, चंदनपुर, वजीरापुर, निहोरा नगर, मखदुमही, शनिचरी मंदिर आदि के 40 बाढ़ पीड़ितों को किचेन सेट, मच्छरदानी और साबुन का वितरण किया गया.
इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी के सभापति संजय कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्याम बाबू रौनियार, रविशंकर तिवारी, मंटु, नायब तहसीलदार शैलेश यादव, आपदा प्रबंधन से पीयुश कुमार, लेखपाल प्रवीण सिंह, उपेन्द्र साह, सुहैल अहमद, अनिल कुमार, रघुवंश सिंह, श्याम बिहारी तिवारी, हरेंद्र सिंह मनीष राय, मुकेश पाण्डेय, सभासद संजय यादव लुत्ती आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)