सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के कठघरा गांव में आयोजित एक समारोह में संगठित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अनुशासन और संघर्ष मेरी पहचान है. सुरक्षा सेवा और क्रांति के पद पर चलना मेरा काम है. संगठित होकर संघर्ष करना मेरा पैगाम है. मेरा उद्देश्य मात्र सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन का है. राष्ट्रीय सामाजिक सोच मेरी प्राथमिकता है. कहा कि बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े और राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनें यह जरूरी है, बावजूद इसके पढ़ने से पूर्व और उनकी सुरक्षा आवश्यक है. इस अवसर पर बाल कृष्ण यादव ने अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. स्वागत करने वालों में भोजपुरी भूषण नंदजी नंदा, मखमल प्रजापति, सुभाष चंद्र, जेपी नंदन आदि थे.