रसड़ा (बलिया)। महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को स्टेशन रोड के सराफा कारोबारी को शनिवार को मुंबई में हुई सोना चोरी के मामले में हिरासत में ले लिया. साथ ही इससे कोतवाली रसड़ा में देर शाम तक उससे पूछताछ कर रही थी.
महीनों पूर्व मुंबई के एक व्यवसायी के यहां से लाखों रुपये का सोना चोरी चला गया था. बाद में चोर भी पकड़ा गया था. उसने कहां-कहां सोना बेचा था, इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया. इसी क्रम में वह मऊ जनपद के रतनपुरा में एक व्यवसायी के यहां छापेमारी की थी. जहां से उसे व्यापारी द्वारा रसड़ा के स्टेशन रोड के सराफा कारोबारी श्याम जी वर्मा का नाम आया तो महाराष्ट्र पुलिस रसड़ा आकर व्यवसायी को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ शुरू कर दी है. इसको लेकर स्वर्ण व्यापारियों में हड़कंप रहा.