रसड़ा विधायक ने किया सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल कार्यालय का उद्घाटन

रसड़ा : सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल कार्यालय हिताकापुरा का शुभारंभ रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह ने रविवार को फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा जरूरी है.

उन्होंने कहा कि पहले लोग आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर बच्चों के प्रति विशेष ध्यान नहीं देते थे. उन्हें काम पर लगा देते थे. आज के समय मे सभी अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा दिलाने के लिए मेहनत मजदूरी और रिक्शा भी चलाते हैं.

विधायक ने कहा कि सेठ जयपुरिया स्कूल इस क्षेत्र में एक स्थान बनायेगा. इसमें प्रधानाचार्य और अध्याकों से बच्चों को योग्य बनाने में अपने कर्तव्य के करने की उम्मीद है. समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य ने गरीब तबके 101 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की बात कही.

इस अवसर पर अध्यापक, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार, अभिभावक भी उपस्थित रहे. स्कूल के व्यवस्थापक/ प्रबन्धक अखिलेश जी ने सबके प्रति अभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’