रसड़ा में डाक सेवकों का हड़ताल तीसरे दिन भी

​रसड़ा (बलिया)। प्रधान डाक घर पर  ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. ग्रामीण डाक सेवा कर्मी अपनी चार सूत्रीय मांगों के समर्थन जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.  कर्मियों का आठ घंटे कार्य एवं विभागीय करण किये जाने, पेंशन लागू करने, जीडीएस को टारगेट के नाम पर उत्पीड़न बंद करने आदि चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन तीसरे दिने भी जारी रहा.

धरना को  सम्बोधित करते हुए प्रभाकर सिंह उर्फ पिन्टू सिंह ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक हमेशा से ही अपने इमानदार सेवा के प्रति समर्पित रहा  है. परन्तु सरकार द्वारा जो  हक एवं सम्मान मिलना चाहिये, वह नही मिलता  है. उलटे  हमारा शोषण ही होता है.  चेताया कि  उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जायेगा. धरना प्रदर्शन को बृजमोहन, सुभाष जी, अमरेश सिंह, दुर्गाशंकर, रामदुलारे, राजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, विजेन्द्र प्रसाद, गुड्डू प्रसाद, श्रीविलास, रामबचन, आशा सिंह, पुष्पा सिंह, जगदीश सिंह, माया सिंह आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता लल्लन सिंह ने तथा संचालन दिनेश तिवारी ने किया. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’