सुमेर सिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी की मांग को लेेकर रानीगंज बाजार बंद

बैरिया (बलिया)। जागरुक व्यापारियों व युवा समाजसेवियों और नेताओं के तत्परता से रानीगंज बाजार में उपजी विद्रोही स्थिति लगभग शांत हो गई है, बाजार में अधिकांश दुकानें बंद हैं. कहीं-कहीं इक्का-दुक्का दुकान खुली हैं, जिन्हें निवेदन के साथ बंद कराने का अनुरोध किया जा रहा है. दरअसल रानीगंज बाजार के व्यापारी लगन को देखते हुए आधे बेला तक बाजार बंद रखने का निश्चय कर चुके थे. सुबह से दुकानें बंद ही थी. इक्का-दुक्का दुकाने ही खुली थी कि बंद करने के लिए निकली युवाओं की टोली में से कतिपय लड़कों ने खुली दुकानों के लोगों के साथ धक्का मुक्की कर दी, जिससे बाजार के व्यापारी भड़क उठे बैरिया थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर समझाने-बुझाने का प्रयास तो किए लेकिन असफल रहे. लगभग आधे घंटे तक चली जिद्द के बाद दोनो पक्षो के लोगों ने माहौल को खुद ही शान्त कर लिया. समाचार भेजे जाने तक बाजार में शांति कायम हो गई है. आज अधिकांश दुकानें बंद हैं.

सुमेर सिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी न होने के विरोध में बैरिया लालगंज और रानीगंज बंद कराए जाने के क्रम में बंद कराने वाले लोग रानीगंज बाजार में कुछ दुकानदारों के साथ धक्का-मुक्की किए.  हालांकि बाद में कुछ जागरूक शांतिप्रिय नागरिकों के हस्तक्षेप हालात शांत हो गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’