मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद नीरज शेखर
घर-घर जाकर कलश में एकत्र किया आंगन की मिट्टी
दुबहर, बलिया. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार के दिन क्षेत्र के जनाडी ग्राम पंचायत के चकिया के बारी में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर एवम ग्राम प्रधान विनोद पासवान के नेतृत्व में कलश में प्रत्येक घर से मिट्टी इकट्ठा की गई.
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को समर्पित इस कार्यक्रम में पूरे देश के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इससे हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बहुत बल मिलेगा.
इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सहित सभी आगंतुक अतिथियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से जनाडी ग्राम पंचायत के तरफ से स्वागत और अभिनंदन किया.
इस मौके पर मुख्य रूप से विमल पाठक, अजय पांडे, अमित दुबे, विवेक पाठक, लकी सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, अनिल बाबा, दीपक पासवान ,शशांक शेखर ,मुन्ना राम, पवन गुप्ता, हरेराम पासवान, छोटेलाल पासवान, हरेराम साहनी, श्रीभगवान यादव, मिथिलेश सिंह ,राकेश साहनी, गुड्डू गिरी, संदीप पांडे, गंगासागर राम आदि लोग उपस्थित रहे .कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने किया. अंत में सभी आगंतुको का आभार जनाडी के ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने व्यक्त किया .
-
के के पाठक की रिपोर्ट