


दुबहड़: नगवां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजपुर की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया.
प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय ने फीता काटकर मैच शुरू कराया. साथ ही, उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि सहित आगंतुकों का माला पहनाकर स्वागत किया.
फाइनल मैच राजपुर की टीम और शिवपुर दियर नंबरी के बीच खेला गया. राजपुर की टीम ने 36 पॉइंट हासिल किये जबकि शिवपुर दियर नंबरी के 30 पॉइंट ही रहे.मैन आफ द मैच राहुल सिंह और मैन ऑफ द सीरीज अंगद यादव चुने गए. मिट्ठू यादव और अनिल गुप्ता निर्णायक जबकि उद्घोषक संजीत यादव थे.

समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को शील्ड देकर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता श्रीप्रकाश पांडेय, हरेंद्र साहनी, चंकी पाठक, विजय यादव, शिवनाथ यादव, उत्कर्ष पाठक, राजेश यादव आदि भी मौजूद थे.(तस्वीर प्रतीकात्मक है)