तमंचा और कारतूस सहित एक गिरफ्तार

बिल्थरा रोड: तहसील के उभांव थाने की पुलिस ने अखोप के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक तमंचा और 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

सब-इंस्पेक्टर बीरबल यादव और सागर कुमार रंगू अपनी टीम के साथ अखोप (फरही) के पास चेकिंग कर रहे थे. उस दौरान मऊ की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखायी दिया. पुलिस को देखते ही वह रुक गया और मुड़कर भागने की कोशिश की.

संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राबिन सिंह निवासी चकसामारुफ, थाना मधुबन, मऊ बताया. तलाशी में उसके पास से 1 तमंचा और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया.

पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल लालबिहारी यादव और दिनेश पासवान के अलावा कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’