मेरे विधायक-सांसद के कार्यकाल का आकलन करे जनता:भरत सिंह

बैरिया : पूर्व सांसद भरत सिंह ने कहा है कि बैरिया का सर्वांगीण विकास, समाज में भाईचारा और लोगों की खुशहाली उनका राजनैतिक उद्देश्य रहा है. तीन बार विधायक के रूप में और एक बार बतौर सांसद उन्होंने इस दिशा में लगातार प्रयास किया.

उन्होंने कहा कि अब कितना सफल थे या असफल, यह आकलन इस क्षेत्र की सम्मानित जनता जनार्दन ही कर सकती है. पूर्व सांसद बैरिया में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

पूर्व सांसद ने कहा कि समाज में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए. कहीं किसी को किसी के आचरण से ठेस न पहुंचे, इस क्षेत्र के लोगों का दायित्व है कि वे सोच समझ कर इस बाबत कार्य करें.

उन्होंने कहा कि चाहे वह कर्मचारी हो या अधिकारी, नेता हो या जनता-जनार्दन, किसी को तकलीफ पहुंचाने की भावना मन में नहीं रखनी चाहिए. भरत सिंह ने कहा कि अब लगातार जनपद में बने रहेंगे. जितना संभव होगा, लोगों की सेवा आजीवन करते रहेंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE