बांसडीह : डवाकरा हाल में ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार दर्जन से अधिक कार्य योजनाओं के प्रस्ताव पारित किये गये. पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए नयी योजनाओ पर विचार किया गया. राज्य वित्त, चौदहवां वित्त और मनरेगा के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किये गये.
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने कहा कि गांवों के विकास कार्यों में सरकार की योजना के अनुसार कार्य करना है. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना और मनरेगा के तहत गांवों में दो पुरवे, गांवों की नाली-सड़कों को जोड़ने के काम आपसी सहमति से किये जायेंगे.
वहीं, वृक्षारोपण और अन्य विकास कार्यो का आधार भी आपसी सहमति होगा. ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक कर्मचारियों को बीडीसी, ग्राम प्रधान और आमलोगो से तालमेल बिठाकर अपने काम करने का निर्देश दिया.
बीडीओ रणजीत कुमाार ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय के चयनित लाभार्थियो का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए कहा. उन्होने शौचालय, मनरेगा, समूह संगठन, नि:शुल्क बोरिंग, पशु जीवन बीमा आदि योजनाओ के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि महिला जॉब कार्डधारक का समूह बनाकर उन्हें ग्रामीण राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत अनुदान दिया जा सकता है. उन्होंने सदस्यो से प्रस्ताव बनाकर देने को कहा.
बैठक में फ्री बोरिग, विधवा, वृद्धा, विकलांग, पेंशन, सौर उर्जा, उज्जवला योजना, कुपोषण, राशन कार्ड, इण्डिया मार्का हैण्डपम्प आदि पर विचार और चर्चा किये गये. बैठक में चार दर्जन से अधिक विकास योजनओं को सर्वसम्मति से पास किया गया.
इस मौके पर ग्राम प्रधान अरूण कुमार सिंह, राजू सिंह, मनोज यादव, हरेन्द्र गिरी, बीडीसी रंजय सिंह, भोला वर्मा, भिखारी यादव, ओम प्रकाश सिंह, दिलीप खरवार, संजय सिंह, रामप्रेवश यादव, धुपन सिंह, रामकंवल यादव, लवजी गिरी, अनिल यादव, फूलवन्ती देवी, रीना देवी, पिंकी देवी आदि भी मौजूद थे.