फेफना जंक्शन स्टेशन पर गुड्स शेड का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री 85000 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं की आज देंगे सौगात
बलिया व फेफना जंक्शन भी शामिल
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
के के पाठक, बलिया
बलिया /वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च, 2024 को रू. 85,000 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न रेल परियाजनाओं (लगभग 6,000) का शिलान्यास/उद्घाटन/लोकार्पण करेंगे तथा 10 नई वंदे भारत एवं 04 वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार तथा अन्य ट्रेनों का शुभारम्भ करेंगे. इसके लिये वीडियो काँन्फ्रेंसिग के माध्यम से 764 स्थल जुड़े रहेंगे जहाँ पर समारोह आयोजित किये जायेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय रेल के स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘ के 1,500 से अधिक स्टॉल, 50 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र, 51 गति शक्ति मल्टीमाडल कार्गो टर्मिनल, रेलवे गुड्स शेडों, 16 रेलवे कारखानों/लोको शेडों/पिट लाइन/कोचिंग डिपो, 975 स्थलों पर स्टेशन भवनों एवं सर्विस भवनों पर सोलर प्लांट, 35 रेल कोच रेस्टोरेंट, विभिन्न रेल खंडों (2,135 किमी.) के विद्युतीकरण, 100 खंडों पर 1500 किमी. के दोहरीकरण/तीसरी लाइन/आमान परिवर्तन, इस्टर्न डडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर के न्यू खुर्जा-सहनेवाल (401 किमी.) खंड, वेस्टर्न डडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर के न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड (244 किमी.) खंड, वेस्टर्न डडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर के आॅपरेशन कंट्रोल सेंटर, 2,646 स्टेशनों के डिजिटल कंट्रोलिंग, 80 खंडों में 1045 किमी. के आॅटोमेटिक सिंगनलिंग खंडों का लोकार्पण तथा 19 रेलवे कारखानों/लोको शेडों/पिट लाइनों/कोचिंग डिपो, फल्टन-बारामती नई लाइन एवं इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया जायेगा.
‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘ आउटलेट- भारतीय रेल के स्टेशनों पर स्थापित रू. 160 करोड़ की लागत से 1,500 से अधिक एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल का लोकार्पण किया जायेगा.
इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित 54 स्टॉल सम्मिलित हैं. इस अवसर पर विभिन्न स्टेशनों 14 श्रेणियों के 6,00,000 विश्वकर्मा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से सीधे जुड़ेंगे.
बलिया रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद
फेफना जंक्शन स्टेशन पर गुड्स शेड का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पड़ने वाले बलिया रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद एवं फेफना जं स्टेशन पर गुड्ड्स शेड का लोकार्पण 12 मार्च, 2024 मंगलवार को सुबह आठ बजे बटन दबाकर वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे . इस अवसर पर बलिया एवं फेफना जं रेलवे स्टेशनों पर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनता की भागीदारी भी होगी.
ज्ञातव्य हो कि एक उत्पाद योजना के अंतर्गत बलिया स्टेशन पर जुट प्रोडक्ट एवं कास्मेटिक आइटम का स्टॉल लगाया गया है जबकि फेफना जं स्टेशन पर व्यवसायिक यातायात की सुविधा हेतु गुड्ड्स शेड उपलब्ध हो रहा है.
रेल मंत्रालय ने बड़ी संख्या में स्टेशनों पर नए गुड्स-शेड सुविधाओं की स्थापना और मौजूदा गुड्स-शेड (जो रेलवे संसाधनों की कमी के कारण करने में असमर्थ है) को विकसित करने की अनुमति देकर टर्मिनल क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल‘ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट‘ (ओएसओपी) योजना शुरू की है.
इस योजना का उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों/हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है.
योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों/हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है. यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.