रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ बाबा मठ के प्रांगण में प्रजापति विकास समिति की बैठक राम रामदेव प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संस्था के मंत्री रामप्रवेश प्रजापति के देखरेख में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
प्रबंधक श्रीराम प्रजापति, संरक्षक रामदेव प्रजापति एवं मसिन्द्र प्रजापति, अध्यक्ष राम अशीष, मंत्री प्रेम चन्द, संयुक्त मंत्री बब्बन प्रजापति, कार्यकारिणी के सदस्य संजय प्रजापति, ओमप्रकाश, बबलू चन्द्र भान, सुभाष प्रजापति, पिंटू राजेंद्र आदि सदस्यों ने पद एवम गोपनीयता की शपथ ली. नवनिर्वाचित सदस्यों ने संकल्प दोहराया कि जनपद में बन रहे छात्रावास के निर्माण में रसड़ा ब्लॉक का योगदान सबसे अधिक रहेगा. इस मौके पर कन्हैया प्रजापति, सुजीत आदि उपस्थित रहे.