लोक नायक के गाँव को विकास से संतृप्त कराने के लिए प्रधान ने सीएम को भेंजी पाती 

​बैरिया (बलिया)। विकास खण्ड मुरली छपरा के ग्राम पचांयत कोड़रहा नौबरार की प्रधान रुबी सिंह ने अपने बड़े ग्राम पचांयत को विकास कार्यों से संतृप्त कराने के लिए मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजा है.

पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमन्त्री कार्यालय ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण वाली इस ग्राम पचांपत को विकास कार्यों से संतृप्त कराने की सूचना दी है. प्रधान द्वारा भेजे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि बाबू के डेरा बाजार मे 500 मी. सीसी सड़क निमार्ण, बीएसटी बन्धा से कामेश्वर साहु के घर तक सीसी सड़क निर्माण, ससांर टोला, पूर्वी भवन टोला, शंकर नगर, दलजीत टोला, जयप्रकाश नगर, भवन टोला सहित एक दर्जन सीसी सड़क, पुल निर्माण, नाली निर्माण व पक्की सड़क निर्माण की मांग पचांयती राज विभाग /ग्राम विकास विभाग से आगणन मांग कर कराने की मांग की है.

ग्राम प्रधान ने बताया है कि यह ग्राम पचांयत जयप्रकाश नरायण का है. इसे मॉडल ग्राम पचांयत बनाना मेरा व ग्रामीणो का सपना है. जयप्रकाश नारायण  की स्मृति को अक्षुण बनाना सबकी जिम्मेदारी है. परन्तु धनाभाव के कारण विकास कार्य नही हो पा रहे. विकास कार्यों से संतृप्त  करना अत्यन्त आवश्यक है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’