शराब तस्करी की सूचना देने वालों को हिरासत में लिया पुलिस ने

  • बैरिया थाने के SHO ने कहा – सूचना तो मिली मगर शराब और तस्कर नहीं

बैरिया : सुरेमनपुर के रास्ते बिहार ले जाई जा रही शराब लदी गाड़ी को रोक पुलिस को सूचना देने वाले युवाओं को ही सुरेमनपुर चौकी की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. गाड़ी पर लदी शराब की लूट की भी चर्चा रही. घटना शनिवार शाम 4 बजे के बाद की है.

शराब से लदी बिहार ले जाई जा रही गाड़ी को रोकने वाले को ही पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की चर्चा पर उन्हें छुड़ाने के लिए अनेक लोग पुलिस चौकी में जुट गए. उन्हें छोड़ा नहीं गया.

सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन सैकड़ों साथियों के साथ पुलिस चौकी सुरेमनपुर में जाकर पकड़े गए दोनों युवकों को छुड़ाने की मांग पर धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे लोग सुरेमनपुर चौकी प्रभारी पर शराब तस्करी करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे. मौके पर पहुंचे एसएचओ संजय त्रिपाठी ने लोगों से बात की. कार्रवाई का आश्वासन दिया और हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को छोड़ा.

इसके बाद रात 11 बजे के बाद धरना समाप्त हुआ. एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि बिहार जा रहे शराब को रोका गया लेकिन वह शराब या तस्कर उनको सौंपा नहीं गया है. पुलिस को सौंप देना चाहिए था. इस मामले की वह खुद जांच कर रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’