सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के दरौली घाट पर शुक्रवार को सिकंदरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक लाख अड़तीस हजार दो सौ नगदी पकड़ा गया.
शुक्रवार को देर शाम थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अशोक कुमार यादव द्वारा दरौली घाट पर पीपा पुल के सामने अपने हमराहियों द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि पीपा पुल से होकर बिहार के सिवान से आ रही कार को रोककर पूछताछ किया गया. जिला सिवान थाना रघुनाथपुर निवासी सत्य प्रकाश पुत्र प्रकाश सिंह के पास से एक लाख अड़तीस हजार दो सौ नकदी मिला. पैसे के बारे में जब पूछताछ किया गया तो सही जवाब नहीं मिलने पर पैसे को सीज कर दिया गया. एसओ द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों सहित इन्कम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया.