
सुखपुरा : होली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और उपद्रवियों पर लगाम कसने के लिए सुखपुरा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को हुई.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने उनसे होलिका दहन से होली तक अपने-अपने क्षेत्रों में तत्परता से गश्त करने और उपद्रवियों को चिन्हित कर इसकी सूचना थाना को देने के लिए कहा.
उन्होंने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में कुछ संवेदनशील स्थान चयनित किये गये हैं. उनमें सुखपुरा चट्टी पर संत यतीनाथ गेट, हनुमानगंज चट्टी, बसंतपुर और बेरूआरबारी चट्टी, आसन और पचखोरा चट्टी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी एक-एक चौकी इंचार्ज को सौंपी गयी है. शराब पीकर उपद्रव करने वालों को वीडियोग्राफी से चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही शराब बेचने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा. बैठक में राजीव पांडेय (हनुमानगंज), अजय प्रताप सिंह (बसंतपुर),विजय प्रताप सिंह(बेरुआरबारी, सभी चौकी इंचार्ज), एसआई सरफराज खान, कांस्टेबल जोगिंदर यादव, मुंशी यादव, बृजेश कुमार कुशवाहा सहित सभी कांस्टेबल मौजूद रहे.