सड़क जाम के दौरान पुलिस गाड़ी का शीशा टूटने को लेकर 116 पर मुकदमा

  • स्कूली छात्र की ट्रक से कुचलकर मरने के खिलाफ लोगों ने किया था सड़क जाम
  • इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को किया नामजद, बाकी 100 हैं अज्ञात

बांसडीह : केवरा में स्कूली छात्र के ट्रक से कुचलकर मौत पर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम के दौरान पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूटने पर 116 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

गत 19फरवरी को बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा के एमडी पब्लिक स्कूल के कक्षा तीन का छात्र बादल स्कूल की छुट्टी होने पर साइकिल से अपने गांव सुरहीया जा रहा था. तभी एक ट्रक ने उसे रौंद दिया था जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.

इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख सडक जाम कर दिया  था. उनका कहना था कि बार बार मांग करने के बाद भी स्कूल के आगे पीछे गति अवरोधक नहीं बनाया गया. जब तक मौके पर जिलाधिकारी नहीं आएंगे तब तक हम सब यही रहेंगे.

मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्या, पुलिस उपाधीक्षक दीपचन्द, बांसडीह प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ सहतवार मनियर की पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाते रहे. ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हो रहे थे.

देर होते देख ग्रामीण उग्र हो गये और भीड़ से पत्थर चलने से बांसडीह कोतवाल की गाड़ी का शीशा फुट गया था. इस संबंध में बांसडीह कोतवाली में 16 लोगों के खिलाफ नामजद और एक सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है. (फाइल फोटो)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’