बांसडीह: कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को थाना परिसर में कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकीदारों की एक बैठक हुई. प्रभारी निरीक्षक ने सभी चौकीदारों को अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर अपने क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सूचना कोतवाली को देने की बात कही.
साथ ही अपने अपने क्षेत्रों के सभी मंदिर के पुजारियों, मौलवियों, प्रबंधकों के नाम, पता मोबाइल नंबर देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला आने पर किसी पक्ष द्वारा ऐसा कोई कार्य न किया जाये जो दूसरे पक्ष को तकलीफ पहुंचाये. हारने वाले पक्ष को भी मुकदमा करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए.
उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों की भी सूचना मांगी. इसके लिए सभी चौकीदारों को अलग से सूचना एकत्र करने के लिए प्रोफार्मा बनवाकर उसकी एक-एक कॉपी वितरित कराई गई,