बैरिया: राम मंदिर प्रकरण में अदालत के फैसले के मद्देनजर बैरिया थाने में तहसील के सभी पत्रकारों की बैठक क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में क्षेत्राधिकारी ने पत्रकारों से मदद की अपील की. अदालत के फैसले के दोनो पहलुओं पर चर्चा करते हुए सौहार्द्र बनाये रखने पर विचार किया गया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हर गांव में अराजक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है. उन लोगों जल्द ही निरुद्ध किया जाएगा.
क्षेत्राधिकारी ने पत्रकारों से सौहार्द्र कायम रखने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला जो भी हो, सभी पक्षों को उसका सम्मान करना चाहिए.
इस अवसर पर एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी, पत्रकार रवीन्द्र सिंह, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, सुधाकर शर्मा, विश्वनाथ तिवारी, शिवदयाल पाण्डेय, सुधीर सिंह, सुनील पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, मुखिया जी, रविन्द्र मिश्र, प्रभुनाथ सिंह, गुप्तेश्वर पाठक, पंकज तिवारी, आनंद मोहन मिश्र सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे.