सुखपुरा (बलिया)। क्षेत्र के आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालय मे पौधरोपण किया गया. भाजपा के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नेता व भाजपा जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अश्विनी सिंह लिटिल के नेतृत्व मे इलाके के सभी प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया जा रहा है.
इसी क्रम मे शनिवार को सुखपुरा, हरीपुर, भोजपुर, भरखरा, जयनगर, कुम्हीया, सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालयों में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर अश्विनी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री दोनों लोग स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत देखना चाहते हैं. लोगों को स्वस्थ रखने में पेड़ों का भी अपना अह्म योगदान है. पेड़ जीवनदाता है. लोग धड़ल्ले से पेड़ काट रहे हैं. पेड़ लगाने जैसा पुनीत कार्य कोई नहीं कर रहा है. इस मौके पर यशजीत सिंह, नीरज सिंह, दयानन्द यादव, रमेश वर्मा, शैलेन्द्र, रुद्र प्रताप, अभिनव, प्रिंस, पीयूष तिवारी, विशाल गौतम, शिवम गुप्ता आदि उपस्थित रहे.