सावन मास के द्वितीय सोमवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया पौधरोपण

Plantation done for environmental protection on the second Monday of Sawan month
सावन मास के द्वितीय सोमवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया पौधरोपण

बलिया. श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर बलिया नगर के आनन्द नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्राँगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के पर्यावरण विभाग के बैनर तले संघ व विद्यालय परिवार द्वारा आम्रपाली, नीम आदि कई वृक्षों का रोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर के सह नगर संघचालक परमेश्वरश्री ने उपस्थित लोगों व छात्रों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन स्थापित करने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.शुद्ध वातावरण के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण किया जाए. वृक्षों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है.

वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं, फल व फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़ पौधों से ही होती है. वृक्षों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है. विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र ने वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया.

इस अवसर पर सह नगर संचालक परमेश्वर जी के साथ जिला सेवा प्रमुख डॉक्टर संतोष तिवारी, जिला संयोजक पर्यावरण सरंक्षण ओंकार सिंह, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नंदन, नगर संयोजक धर्म जागरण वीरेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र, विद्यालय के प्रबंधक डॉ विनय सिंह, रमेश सिंह, जितेंद राय, शोभनाथ सिंह, कृष्णमणि त्रिपाठी, जितेंद प्रताप सिंह, अंजनी कुमार पांडेय, चित्रेश श्रीवास्तव, प्रेम किशोर, श्रीमती निरमा वर्मा, प्रज्ञा पाण्डेय, प्रगति राय, हिमांशु गुप्ता, विजय प्रकाश द्विवेदी आदि आचार्यगण व आचार्या बहनों के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’