घटतौली में चित्तू पांडेय चौराहा, जीराबस्ती व करनई के पेट्रोल पम्प सील

बलिया। घटतौली के मामले में गुरुवार को जनपद के पेट्रोल पम्पों पर अधिकारियों ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान तीन पेट्रोल पम्पों पर घटतौली का मामला प्रकाश में आने पर अधिकारियों ने उसे सील कर दिया. पेट्रोल पम्पों के खिलाफ जांच अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा.

जिलापूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने इण्डियन आॅयल के क्षेत्रीय अधिकारी दिव्य प्रकाश व भारत पेट्रोलियम के सत्यभान के साथ चित्तू पाण्डेय चौराहे पर स्थित अग्रवाल फिलिंग स्टेशन, जीराबस्ती स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प तथा करनई स्थित असर्फी फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा. चेकिंग के दौरान सभी पेट्रोल पम्पों पर घटतौली का मामला प्रकाश में आया. प्रथम दृष्टया घटतौली पाये जाने पर तीनों पेट्रोल पम्पों को सील कर दिया गया. डीएसओ सिंह ने बताया कि आॅयल कम्पनियों के अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को भी पेट्रोल पम्पों की चेकिंग की जाएगी.

एक सवाल के जवाब में बताया कि अभी किसी पेट्रोल पम्प पर चीप लगाए जाने का मामला प्रकाश में नहीं आया है. जनपद में अधिकांश फिलिंग मशीनें मेडिको तथा जीवीआर कम्पनी की लगायी गयी हैं. इन कम्पनियों के इंजीनियरों को शुक्रवार को बुलाया गया है. उनके देख रेख में पेट्रोल पम्पों पर चीप की भी चेकिंग की जाएगी.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’