दोकटी थाना क्षेत्र के दियारे में मवेशी चोरी से परेशान पशुपालकों ने सोमवार को बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा. विधायक ने तत्काल SP को फोन कर पूरी जानकारी देकर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा.
उल्लेखनीय है कि रामपुर निवासी बलिराम यादव की दो भैंस, जयप्रकाश सिंह की चार भैंस, शंकर यादव की चार भैंस, शिवनाथ यादव की दो भैंस सहित अनेक लोगों की सैकड़ों मवेशी चोरी हो चुकी है. पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
पशुपालकों का कहना है कि मवेशी चोरी करने वाले गिरोह का बिहार में बूचड़खाना चलाने वालों से संपर्क है और यूपी के मवेशियों को चुरा कर बिहार भेज दिया जाता है. विधायक ने इसे गंभीरता से लेकर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है. चार पशुपालकों ने सोमवार को दुबारा मवेशी चोरी की तहरीर दी है.