कोटेदारों की एसडीएम से पूर्ति निरीक्षक को हटाने की मांग

बांसडीह : तहसील के कोटेदारों ने शुक्रवार को एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या को पत्रक देकर पूर्ति निरीक्षक बांसडीह को हटाने की मांग की. कोटेदारों ने 18 नवम्बर तक पूर्ति निरीक्षक को न हटाने पर डीएम दफ्तर पर अनशन करने की चेतावनी दी.

कोटेदारों ने एसडीएम को बताया कि पूर्ति निरीक्षक कोटेदारो को गाली देने के साथ ही प्रताड़ित करते हैं. उनका कहना था कि सभी कोटेदारों से धन की मांग की जाती हैं. सभी गांवों में मनमानी से पात्र लोगों के नाम हटा दिये जा रहे हैं. कोटेदारों ने एसडीएम को बातचीत के कई रिकार्डिग भी एसडीएम को जांच के लिये सौंपी.

एसडीएम ने शीघ्र जांच करवाने का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने भी एक सप्ताह पूर्व तहसील में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान खुलेआम पूर्ति निरीक्षक पर अनियमितता का आरोप लगाकर हटाने की मांग की थी.

इस मौके पर कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष सुशील सिंह, शिवजी पाठक, दिनेश मिश्रा, बबिता देवी, सुधीर प्रसाद, बालदेव चौहान, अंजनी गुप्ता, घनश्याम सिंह, गुडडू सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, आनन्द सिंह, हंसनाथ यादव, मुरली मनाोहर सिंह, हवलदार यादव, राजाराम यादव, कमलेश चौहान, रविन्द्र आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’