


- आरके मिशन स्कूल के छात्र का इंडियन आयडल में उत्कृष्ट प्रदर्शन
- समस्त विद्यालय परिवार में है हर्ष और जश्न का माहौल
बलिया: आरके मिशन स्कूल के छात्र पल्लव सिंह ने इंडियन आयडल में अपनी गायन प्रतिभा का परिचय देकर जनपद बलिया और पूर्वांचल का नाम रौशन किया है. पल्लव की एलकेजी से लेकर बारहवीं तक की शिक्षा आरके मिशन स्कूल में हुई. उनका बचपन से ही गायन के प्रति रुझान रहा.
जनपद बलिया के इस होनहार की संगीत प्रतिभा को देख विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने संगीत शिक्षा के लिए संगीत शिक्षक अंजनी चौबे और चंद्रलोक वर्मा की व्यवस्था की. पल्लव के लिए शुरू से ही संगीत प्रथम प्रेम रहा. क्लास में भी वह कुछ न कुछ गुनगुनाया करते. इस बात के लिए शिक्षक- शिक्षिकाओ ने उन्हें अक्सर डांटा भी, लेकिन उनकी बनी रही.
विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाचार्य और साथियो को यह आभास था कि यह संगीत साधक अवश्य ही एक दिन संगीत की दुनिया मे अपनी एक जगह बनाएगा. विद्यालय के छोटे से बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम पल्लव के बिना अधूरे थे. यही नहीं, बलिया जनपद के किसी भी संगीत कार्यक्रम में प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए वह अक्सर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करते रहे.

प्रकाशोत्सव में भी अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन करते थे. जाकिर हुसैन के कथन-संगीत किसी धर्म से बंधा नही है बल्कि सार्वभौमिक है- को पल्लव ने चरितार्थ किया. संगीत की प्रतिभा को विद्यालय स्तर पर निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहा.
आज जब आरके मिशन स्कूल का यह म्यूजिक स्टार अपनी बुलंदी को छू रहा है, समस्त विद्यालय परिवार में हर्ष और जश्न का माहौल है. विद्यालय की प्रधानाचार्या रोशन आरा मुस्तफा और प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव को इस होनहार संगीत प्रतिभा पर गर्व है. श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय हमेशा से ही छात्र- छात्राओ के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है.