इंडियन आइ़़डॉल में चुना गया बलिया का पल्लव

बलिया : आरके मिशन बलिया के छात्र पल्लव सिंह को अगर बहुमुखी प्रतिभा का स्वामी कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. सचमुच वह प्रतिभा की खान है.

इंडियन आइडॉल के इस सीजन में उसका चुना जाना बलिया के लिए ही नहीं पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व की बात है.

एक ओर जहां वह मोहक सुर का मालिक है वहीं दूसरी ओर खाने के विभिन्न व्यंजन बनाने में भी उसे महारत हासिल है. वह चिकेन करी,मटन करी,चिकेन बिरयानी बनाने में माहिर है.

ऐसा नहीं है कि वह नॉन-वेज डिशेज ही बनाता है.उससे आप छोले-कुल्चे,पनीर बिरयानी,छोले चावल,मटर पनीर की भी उम्मीद कर सकते हैं. यही नही, वह बटर पनीर, पनीर बिरयानी के साथ-साथ तोरी, भिंडी बनाने में भी पीछे नहीं है.

चेहरे पर हमेशा मुस्कान लिये रहने वाला यह शख्स अपने अंदाज से दुश्मन को भी दोस्त बनाने का माद्दा रखता है.उसकी इस उपलब्धि पर जिले के लोगों में खुशी की लहर है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’