कोलकाता से कमलेश मिश्र
कुछ दिनों पूर्व देश ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी. वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण बिहारी मिश्र को भी पद्म पुरस्कारों की सम्मान सूची में राष्ट्र ने रखा. भारत के राष्ट्रपति ने पिछले दिनों पुरस्कार प्राप्त करने वाले विशिष्ट गुणी व्यक्तियों को सम्मानित भी किया था. अनुष्ठान में मिश्र जी को भी उपस्थित होना था, पर निजी अस्वस्थता के चलते मिश्र जी इसमें शरीक नहीं हो पाए. बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के गृह सचिव आत्रि भट्टाचार्य ने देश की ओर से पद्मश्री सम्मान कृष्ण बिहारी मिश्र को सौंपा. वे मिश्र जी के आवास पर आए.
इस अवसर पर विधान नगर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह, डीसी (इएसडी) कोलकाता पुलिस देवास्मित्रा दास भी उपस्थित थे. मिश्र जी ने देश को नमन करते हुए भारत के राष्ट्रपति और अपने देश के नागरिकों को प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. मिश्र जी को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है. मालूम हो कि मिश्रजी बलिया जिले के बलिहार गांव के मूल निवासी हैं.