दुबहर क्षेत्र के बुल्लापुर ढाले के पास अनियंत्रित होकर खाई में गई कार

दुबहर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बुल्लापुर ढाले के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित होकर कार खाई में चली गई. सूचना मिलने पर वाहन मालिक हल्दी थाना क्षेत्र के चैनछपरा निवासी राधेश्याम चौबे अपनी दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखने जा रहे थे.

उनकी बोलेरो जैसे ही बसरिकापुर ढाले के पास पहुंची तभी अतुल टैंपू के साथ टक्कर हो गई. इससे उक्त वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने गाड़ी में फंसे चालक वाहन मालिक को बाहर निकाला.

संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लोगों की माने तो एक ही वाहन मालिक की आधा घंटे के अंदर दोनों गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’