कैंप लगा कर कोरोना टीकाकरण कराया, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया

दुबहर. क्षेत्र के नगवा गांव में पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान ने कैंप लगवाकर 20 लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया.

गांव के प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने में टीकाकरण बहुत ही कारगर है. उन्होंने बताया कि इस महामारी से निपटने में जागरूकता बहुत ही आवश्यक है. कहा कि हम सब मिलकर एक दिन करोना को अवश्य हराएंगे.

प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि 3 जून को फिर पंचायत भवन पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से टीकाकरण कराने तथा लोगों से  केंद्र सरकार की गाइडलाइन  का पालन करने की अपील किया. इस मौके पर प्रमुख रूप से सुनीता वर्मा ,निर्मला सिंह ,अरविंद सिंह, दीपक पासवान आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’