- नगवा और घोड़हरा में मंडल भाजपा पदाधिकारियों ने की बैठक
दुबहर : नगवा गांव में भारतीय जनता पार्टी के छाता मंडल के पदाधिकारियों की बैठक ग्राम प्रधान के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनुभव सिंह ने की.
बैठक में प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि NRC और CAA से देश मजबूत होगा. इसको लेकर विपक्ष को समाज में दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए.
छाता मंडल के अध्यक्ष अनुभव सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट की राजनीति नहीं करती बल्कि देश के लिए जो जरूरी है इस पर विचार करती है.
कार्यक्रम संयोजक भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री आशुतोष सिंह ने इस कानून को राष्ट्र के लिए जरूरी बताया. इस मौके पर अंजनी पांडे जवाहर भारती दीपक सिंह अरुण मिश्रा तारकेश्वर पाठक सन्तोष पान्डेय वशिष्ठ दत्त पांडे दीपक पाठक अंजनी लाल चौबे आदि लोग रहे.
उधर घोड़हरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में भी मंगलवार के दिन दुबहर मंडल के अध्यक्ष अमित दुबे के नेतृत्व में NRC के समर्थन में बैठक की गई. वक्ताओं ने इस कानून को लेकर विपक्ष द्वारा हाय-तौबा मचाने पर रोष प्रकट किया.
इस मौके पर राजीव मोहन चौधरी, अंजनी पांडे, कमलेश पांडे, सुशील दुबे, अरुण ओझा आदि भी मौजूद थे.